इंटरनेट और खासकर सोशल नेटवर्क ने अब लोगों का दायरा गली से निकालकर
दूनिया के बीच ला दिया है. और बात अगर फेसबुक की करें तो लोग अपने विचारों से पूरी दुनिया में ख्याति बटोर रहें हैं. पर इसके साथ हीं एक बड़ी समस्या हैकिंग को लेकर
उभरी है.
आए दिन फेसबुक प्रोफाइल हैक होने की खबर आते रहती है. इससे न केवल
आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ती है. बल्कि आपके फेसबुक प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल
हो सकता है. अब तो सोशल साइट्स पर आतंकी संगठनों का रुझान और बड़े खतरे
को दस्तक दे रहा है ऐसे में कुछ टिप्स
आपके लिए जिसे इस्तेमाल कर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को सेफ और सिक्योर कर सकते है औरउसे हैकिंग से भी बचा सकते हैं.
पोस्ट करने से पहले सेटिंग में ये सुनिश्चत कर लें कि आपके पोस्ट की पहुंच किन लोगो तक है.
फेसबुक का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें.
रिमेंबर पासवर्ड के ऑप्शन को इगनोर करना सीखें
अनजान लोगों को फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल न करें.
फेसबुक एप की बजाए वेव ब्राउजर का इस्तेमाल करें.
अगर आप कैफे में फेसबुक यूज करतें हैं तो साइनआउट के बाद हिस्ट्री भी डिलीट कर दें.
अगर आप किसी से अलग हो चुके हैं तो उसे ब्लॉक कर दें.
अगर आपकी फ्रड्सलिस्ट लंबी है तो उसे ग्रुप में बांट ले ऐसा करने से पोस्ट
करते समय शेयर किससे किया जाए का ऑप्शन आता है.
इन छोटी छोटी चीजों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आप हमेशा के लिए
सेफ और सिक्योर फेसबुक का मजा ले सकते हैं.
-समीर कुमार ठाकुर
No comments:
Post a Comment