अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं. किताबें आपकी कमजोरी है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
"रॉकस्टेण्ड" एक ऐसा एप है जो आपको नकेवल किताबें पढ़ने की आजादी देता है बल्कि हर तरह के मैगजीन और न्यूजपेपर भी उपलब्ध कराता है.
ये एप उन छात्रों के लिए तो वरदान है जो
अपने काम
के दौरान अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं.
ये एप मुफ्त में हर भाषा के न्यूजपेपर यूजर को उपलब्ध कराता है.
ये एप एन्डरॉयड फोन और विंडोज फोन पर उपलब्ध है.
साइज में छोटा ये एप चलता-फिरता ईबुक स्टोर है आपके लिए. यानि अब बिना किसी
अतिरिक्त बोझ के अपनी मनपसंद किताबों का मजा लें कभी भी.
-समीर कुमार ठाकुर
No comments:
Post a Comment