अभिनव अरुण को आगमन साहित्य सम्मान २०१४

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'आगमन' ने आकाशवाणी वाराणसी के वरिष्ठ उदघोषक एवं समकालीन ग़ज़लों के सशक्त हस्ताक्षर अभिनव अरुण को 'आगमन साहित्य सम्मान २०१४' प्रदान किये जाने की घोषणा की है.

संस्था के संस्थापक पवन जैन ने बताया कि अभिनव अरुण को यह सम्मान दिनांक २३ नवम्बर २०१४ को नॉएडा में आयोजित आगमन वार्षिक सम्मान समारोह में प्रदान
किया जाएगा.

जैन ने बताया कि लेखन के क्षेत्र में करीब ढाई दशक से सक्रिय अरुण की कवितायेँ विशेषकर ग़ज़लें देश विदेश की
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में एवं संकलनों में प्रकाशित होती रहती हैं.

युवा रचनाकार अभिनव अरुण अंतरजाल पर भी ब्लॉग लेखन में सक्रिय और चर्चित हैं. अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद से प्रकाशित उनका ग़ज़ल संग्रह 'सच का परचम' ख़ासा चर्चित रहा है.
      
इससे पूर्व अभिनव अरुण को 'परिवर्तन के प्रतीक २००९' और अखिल भारतीय लेखक शिविर २०१२ का 'प्रथम कविता पुरस्कार' प्राप्त हो चुका है.

1 comment:

abhinav arun said...

आभार आदरणीय श्री धीरेन्द्र गुप्ता जी !