कीर्ति नंदन |
देखा जाता है कि जो लोग आर्ट्स साइड से पीजी होते हैं...अच्छे नंबरों से पास होते हैं...काबिलियत से भी भरपूर होते हैं...इसके बावजूद इस हाईटेक जमाने में उनके लिए कोई ऐसा काम नजर में नहीं आता जिससे कि वह कुछ कर पाएं.
इनके लिए सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं होता और प्राइवेट
सेक्टर में कोई ऐसा काम नहीं मिल पाता कि वह अपना नाम और अच्छा पैसा कमा सके.
सरकार को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए कि छात्रो को पढ़ाई के बाद रोजगार मिले. भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. यहां प्रतिभाओं की भरमार है. सरकार को इन्हें रोजगार देने के लिए कुछ ठोस करने की जरूरत है.
सरकार को आर्ट्स से पास हुए लोगों खास कर एमए...पीजी वालों के लिए काम की व्यवस्था करनी चाहिए. चाहे वह एमएनसी हो या कोई और क्षेत्र... जिससे हर किसी को अपने पढ़ाई का लाभ मिल सके.
हर कोई इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए या एमबीए नहीं बन सकता. लेकिन फिर भी हर पढ़ाई का महत्व होना चाहिए क्योंकि कोई भी हो पढ़ाई के लिए तो मेहनत सभी को करनी पड़ती है.
-कीर्ति नंदन
No comments:
Post a Comment